दोस्तों, पति पत्नी का रिश्ता ऊपर वाले की वरदान से ही फलता फूलता है ! इस शुभ अवसर पर एक बढ़िया सा सन्देश आपकी लाइफ पार्टनर, पत्नी के लिए तोह बनता ही है ! इसलिए हम लाये हैं आपके लिए बहुत सारे New Year wishes for wife in Hindi!
तोह चलिए बिना आपका वक़्त जाया किये आपको देते हैं आपको नव वर्ष की शुभकामनायें आपकी धरम पत्नी के लिए ! यह मैसेज हमने आपके वाइफ के लिए बनाये हैं अलग अलग स्थितियों के लिए !
Table of Contents
Happy New year wishes for wife in Hindi
मिला है जो तेरा साथ जन्मों जन्मों का, करता रहता हूँ ईश्वर का धन्यवाद दिनों दिन रातों रात ! हमारे प्यार के संगम की कोई सीमा नहीं है, किसी की नज़र का प्रभाव हम पर बिलकुल नहीं है ! हैप्पी न्यू ईयर माय लवली वाइफ ! तुम जियो हज़ारों साल !
यह नया साल हमारे रिश्ते में और रौनक ले आये ! यह नया साल हमारे अटूट बंधन को और मज़बूत बनाएं! जी करता है की निहारता रहूं तुम्हे दिन भर, ऊपर वाला तुम्हारी खूबसूरती में और इजाफा करते चले जाए ! नए साल की बहुत बहुत मुबारक मेरी जान ! आयी लव यू अ लॉट!
यह नया साल हमारे रिश्तों में और मिठास लाये, हमारी दरारों को पूरी तरह मिटाये! करता हूँ प्यार तुझे पूरे दिलों जान से , दुआ यही है की प्यार की मिसाल हमारे नाम से लिखी जाए ! नए साल की बहुत बहुत मुबारक मेरी जान ! आयी लव यू अ लॉट !
उमंग, जोश और खुशियों का बौछार कर दे यह नया साल ! हमारे बंधन को और पवित्र कर दे यह नया साल ! मोहब्बत करी है तुमसे पूरी दिलों जान से, ऐसी चलता रहे यह साथ हमारा सालों साल ! नव वर्ष की बहुत बहुत बधाईयां माय डिअर वाइफ !
जीवन में आगे बढ़ते रहना तुम्ही से सीखा है ! ज़िन्दगी के उतार चढ़ाव झेलना तुम्ही से सीखा है ! प्यार है तुम्हारा ज़ख्मों पर मरहम की तरह, पर दर्द को सहना भी मैंने तुम्ही से सीखा है ! नए साल की बहुत बहुत मुबारक मेरी जान ! लव यू !
***क्या आप Nav Varsh ki hardik shubhkamnaye के मैसेज ढूंढ रहे हैं? हमने आपके लिए बहुत सारे बढ़िया मैसेज तैयार किये हैं दूसरी पोस्ट पर ! लिंक पर क्लिक करके आप उनको पढ़ सकते हैं !
***
हेलो माय जान ! यह न्यू ईयर तुम्हारी चाह से ज़्यादा तुम्ही उन्नति दे ! मंज़िल कितनी भी बड़ी क्यों न हो, इरादे तुम्हारे हमेशा अडिग रहे ! यह नया साल कुछ खास है क्यूंकि साथ में आ रहा है एक और नया दशक! हैप्पी न्यू ईयर अगेन जानू ! लव यू !
New year wishes for wife in Hindi when she is far away
दूर है तुम्हारा जिस्म, पर नज़दीक हैं यह दोनों दिल ! मीलों दूर हो तुम, फिर भी मगन है यह दिल ! सिख लिया है इस मन ने तुम्हारी दूरियों को सहना, पर है यह आखिकरकार एक बच्चा सा दिल ! जल्दी वापस आ जाओ जान ! नव वर्ष की बहुत बहुत मुबारक बाद तुमको !
उम्मीद करता हूँ की यह दूरी हमारे एक दूसरे का प्रति सद्धभावना को और आगे ले जाएगी ! नए साल तुम्हें सारी खुशियां दें! हमारे रिश्ते में नयी जोश और उमंग भर दे ! हैप्पी न्यू ईयर माय लव ! तुम जियो हज़ारों साल !
***अगर आप अंग्रेजी भाषा में Funny New year wishes ढूंढ रहे हैं , तोह आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं दूसरी पोस्ट पर! हमने मैसेज अलग अलग स्तिथियों के अनुसार मैसेज तैयार किये हैं !***
यह दूरियां कभी आ ना सके हमारे बीच में! यह चाहत कभी कम ना हो हमारे बीच में ! सफर तय किया है हमने जन्मों जन्मों का, दूर रह के भी हम एक दूसरे से प्यार करना कभी ना छोड़े! यह नया साल तुम्हारी खूबसूरती को चार चाँद लगा दे ! हैप्पी न्यू ईयर मेरी जान ! तुम्हारा प्यारा राजा !
हेलो जान! ज़िन्दगी ने बेपनाह प्यार दिया है तुमसे मिलने के बाद ! सांसें थम सी जाती है तेरी सूरत देखने के बाद ! यह जोश और जूनून जवान बनाये रखे हमें, तेरे इश्क़ की दवा ही बुझाती है मेरे तन की प्यास! हैप्पी न्यू ईयर माय जान ! भगवन तुझ पर धन, लक्ष्मी और बेशुमार खूबसूरती न्योछावर करे इस साल ! हैप्पी न्यू ईयर माय जान !
New year wishes for wife in Hindi when she angry
करता हूँ दुआ ऊपर वाले से की कभी आंसू न देखूं तेरे चेहरे पे, खायी है मैंने यह कसम की संसार की सारी खुशियाँ समां दूंगा तेरे चरणों में ! नव वर्ष की बहुत बहुत बधाईयां मेरी प्यारी जान ! यह नया साल और नया दशक हमें तरक्की की राह पर चलने के लिए प्रेरित करे !
दिया है तुमने मेरे साथ हर लम्हो में, किया है मैंने भी तुमसे प्यार दिलों जान से ! ये आशिक़ी का मंज़र इंतेज़्ज़ार करे हमारा , इस प्यार की मिसाल पर नाम लिखा हो हमारा ! में दुआ करता हूँ की यह नया साल तुम्हें खुशियों से, खूबसूरती से लबालब कर दे! हैप्पी न्यू ईयर जानेमन !
जी करता है की तुम्हें सीने से लगा कर रखूं हमेशा ! दिल है कायल तुम्हारी सूरत का, मन है गुलाम तुम्हारी सीरत का! नया साल तुम्हें जोश और उमंग के साथ आगे लेकर जाए ! हैप्पी न्यू ईयर माय जान ! तुम्हारा हैंडसम हस्बैंड !!
New year wishes for wife in Hindi when she is ill
मुरझाये हुए फूल को सिर्फ धुप की ज़रूरत होती है ! थके हुए मन को साहस और साथ की ज़रूरत रहती है ! हूँ में तुम्हारा जीवन साथी, इसलिए निभाऊंगा अपना वचन , अगर गोद में उठाकर आगे लेजाना पड़े, तोह करूँगा पूर्ण अपना कर्त्तव्य ! नव वर्ष की बहुत बहुत बधाईयां मेरी प्यारी धरम पत्नी ! भगवन तुम्हें लम्बी आयु से नवाज़े !
***अगर आप New Year messages for Best friends पड़ना छाते हैं, तोह लिंक पर क्लिक कर सकते हैं ! क्लिक करने पर हमारी दूसरी पोस्ट खुलेगी जहाँ पर आपको बहुत सारे मैसेज मिलेंगे !***
भरोसा है तुम पर हमेशा मुस्कुराने का, देखा है तुम्ही मुसीबतों से सामना करते हुए ! इस प्यार की आग को चिंगारी देने के लिए, सम्पूर्ण है मेरा प्यार ! उम्मीद करता हूँ की यह नया साल में तुम जल्दी ठीक होकर फिर से घर की रौनक वापस ले आओगी!
New year wishes for wife in Hindi when she is depressed
किसी ने सच ही कहा है की गुस्सा हम उन्ही पर कर सकते हैं, जो हमारे दिल के सबसे करीब हो ! वादा किया था तुम्हारा पल पल साथ देने का, गुस्सा हो तो क्या हुआ, हमने ठाना है तुमको हर पल मानाने का ! नया साल पर गुस्सा छोड़ दो मेरी जान ! नया साल और नया दशक मुबारको !
इस नए साल में ऊपर वाले से कामना करता हूँ की तुम्हें आगे बढ़ने का हौसला दे ! तुम्हारी असीमित क्षमता सफलता में ज़रूर तब्दील हो, यही मेरी तहे दिल से दुआ है तुम्हारी लिए ! हैप्पी न्यू ईयर माय जान ! में हमेशा चट्टान की तरह तुम्हारे साथ खड़ा रहूँगा !
मुश्किल का पड़ाव पार करना हो भले ही कठिन, कर दूंगा सब आसान तुम्हारे लिए जानम ! खुद से हार मान ने की गलती कभी मत करना, क्यूंकि साथ में हमेशा खड़ा है तुम्हारा हस्बैंड ! यह नव वर्ष तुम्हें मुश्किल दौर से उबरने के लिए जोश और साहस दे ! हैप्पी न्यू ईयर माय जान !
समापन
तोह दोस्तों, कैसे लगे आपको हमारे बनाये हुए New year wishes for wife in hindi ? हम उम्मीद करते हैं की हमारे सन्देश को पढ़कर आपकी धरम पत्नी की चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ज़रूर आएगी !
अगर आप और मैसेज पड़ना चाहते हैं इसी विषय पर, तोह हमारी दूसरी पोस्ट Happy New Year wishes for your पढ़ सकते हैं !
में समय समय पर और भी न्यू ईयर के सन्देश आपके वाइफ के लिए डालता रहूँगा! इस पोस्ट को कृपया कर के अधिक से अधिक शेयर करें ! में आपका आभारी रहूँगा ! धन्यवाद!!