पाकिस्तान की पूर्व तेज़ तरीन बॉलर शोएब अख्तर मशहूर हैं अपनी बेबाक टिपणी के लिए ! आपको याद होगा जब पाकिस्तान ज़िम्बाब्वे से हरा था ग्रुप स्टेज मैच में, तब यह लग रहा था की शायद अब उनका सफर ख़तम हो चूका है इस वर्ल्ड को में, उस समय अख्तर ने यह बेबाकी से कहा था जिस हफ्ते पाकिस्तान की टीम वापस आएगी, उसके अगले हफ्ते भारत की टीम आ जाएगी अपने घर ! उनके असल शब्द थे “Bharat की टीम भी कोई तीस मार खान नहीं है, और जिस हफ्ते पाकिस्तान वापस आएगा, उसके अगले हफ्ते भारतीय टीम अपने मुल्क वापस आ जाएगी !”
ऐसे बयान सुनने से लगता है की शोएब हमेशा किसी चीज़ को छुपाते नहीं है और अपना मन खोलकर बोलते हैं। लेकिन कुछ समय से एक चीज़ देखी गयी है की शोएब पाकिस्तान की हार की असल मुद्दे पर खुलके बात नहीं कर रहे हैं ! हम बताते हैं की शोएब ने आखिर क्या कहा जब पाकिस्तान फाइनल हरा इंग्लैंड से !
जब पाकिस्तान फाइनल हरा तोः शोएब ने पुरे टीम को शाबाशी दी और कहा की किसी की गलती निकालना सही नहीं है ! शोएब इस बात से इतने खुश थे की पाकिस्तान वर्ल्ड कप की फाइनल से हार कर लौटा है , लेकिन यह बात सबको पता थी की पाकिस्तान फाइनल में आने की लिए अच्छी क्रिकेट खेलकर नहीं आया था बल्कि कुदरत की निज़ाम की वजह से आया था ! लेकिन ताज्जुब की बात यह थी जो शोएब इतना खुलकर बोलते हैं, उन्होंने एक बार भी यह नहीं बोलै की पाकिस्तान की बैटिंग बहुत ही ख़राब थी, खासकर बाबर और रिज़वान से ! दोनों बाबर और रिज़वान काफी समय से टीम के लिए सर दर्द बने हुए हैं लेकिन क्यूंकि बाबर कप्तान है और रिज़वान उनका अच्छा दोस्त, इसलिए टीम मैनेजमेंट उनके खिलाफ कोई सख्त कदम लेने से बच रही है !
पाकिस्तानी मीडिया का एक तबका यह बात को उठा रहा है की फाइनल मैच की पिच तो पूरी तरह से पाकिस्तान की लिए थी जिस पर इंग्लैंड को 150 रन बनाना भी बहुत भारी पड़ना था ! पाकिस्तान ने ना ही सिर्फ बहुत ही काम रन बनाये पॉवरप्ले में बल्कि आखरी 4 ओवर में सिर्फ 18 रन बनाये 4 विकेट खोकर! लेकिन बाबर आज़म एंड मुहम्मद रिज़वान की बहुत ही धीमी बल्लेबाज़ी पर शोएब अख्तर जैसे दिग्गज कुछ भी नहीं बोले हैं और सिर्फ यही मशवरा दे रहे हैं की बाबर को 3 नंबर पर आकर बैटिंग करनी चाइये!
जिस तरह से बाबर आउट हुए थे आदिल रशीद की गूगली पे , उस पर कमेंटेटर ने काफी सख्त रवैया दिया था की एक क्लास बैट्समैन इस तरह से आउट कैसे हो सकता है ! दरसअल बाबर की हमेशा से ही यह कमज़ोरी रही है की वोह स्पिनर की हाथ से गेंद को पड़ नहीं पाते! इससे पहले भी कई बार देखा जा चूका है की शोएब बाबर की नाकामी पर कभी भी कुछ नहीं बोलते ! एक क्रिकेट एक्सपर्ट होने की नाते फंस उम्मीद करते हैं की अनैलिसिस फैक्ट्स पर हो, बात फैक्ट्स पर हो!
अख्तर अपने वीडियो में इस बात पर ज़्यादा ज़ोर देते नज़र आ रहे हैं की शाहीन अफरीदी की घुटने की चोट अगर नहीं होती बीच मैच में, तो शायद गेम इंग्लैंड के पक्ष में ना जाता। अब आप इसे इत्तफ़ाक़ ही समझे की जिस लक से पाकिस्तान को फाइनल में पहुँचाया था ऊपर वाले ने, उसी बुरी किस्मत की वजह से शाहीन को बीच मैच में injury हो गयी घुटने की जिसके बाद वो ओवर डाल ही नहीं पाए ! इन्होने कोशिश करी थी मैदान से बहार जाके की ठीक ठाक होकर आएं जिससे अपने बाकी ओवर पुरे कर लें, लेकिन तकलीफ की वजह से वह सिर्फ़ एक ही गेंद डाल पाए और फिर मैदान से बहार चले गए !