यह बात हम भली भाँती जानते हैं की कभी भी युहीं अपनी बड़ाई नहीं करनी चाइये! इस वर्ल्ड कप में जिस तरह से पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा था, वो सभी को पता था ! वो तोह शुक्र था नेदरलॅंड्स का जिन्होंने साउथ अफ्रीका जैसे मज़बूत टीम को हरा कर अनहोनी कर दिया था ! ऐसा करके पाकिस्तान को एक और मिल गया वर्ल्ड कप में बने रहने का और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया बांग्लादेश को हराकर! दुआवायें बहुत साथ थी पाकिस्तान की टीम के लिए ! इसलिए वह फाइनल तक पहुँच गए ! अब जब वह इतने बड़े मैच के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी उनके चेयरमैन साहब रमीज़ राजा जी ने ऐसा बयान दे दिया जिससे पाकिस्तान की टीम पर ही दबाव बन गया !
रमीज़ राजा ने ठीक फाइनल से पहले यह बोला की पाकिस्तान की टीम “million dollar” टीम से बेहतर है ! उनका इशारा भारत की और था ! शायद उन्हें यह मौका लगा भारत को टौंट मारने का जो फाइनल में आने की हकदार थी लेकिन semi-final में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेल कर वापस लौट आयी ! नतीजा आप जानते ही हैं की क्या हुआ ! पाकिस्तान हार गया ! और इस बार भी वो इसलिए हारा क्यूँकि उनके बल्लेबाज़ी नाकाम रही ! बजाय की वोह भारत को टौंट मारते, इससे अच्छा तोह वोह बाबर आज़म और मुहम्मद रिज़वान को बोल देते की बच्चों तेज़ तरार और निडर बैटिंग करना और घबराना मत !
दरअसल रमीज़ राजा जी को एक झटका दिया था कुछ दिन पहले BCCI के जय शाह जी ने जब उन्होंने बयान दिया था की भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और शायद Asia Cup (2023) भी पाकिस्तान से बाहर होगा ! भले ही रमीज़ राजा को यही बात बुरी लगी हो, लेकिन उन्हें बड़े मौके पर आकर ऐसा बयान देकर अपनी ही टीम पर दबाव बनवा लिया ! पाकिस्तान की फाइनल में हार से वहां पर टीवी फोड़ने की प्रथा अभी जोर शोर से है और शायद कुछ दिन और चलेगी!