विराट कोहली ने चंद हफ़्तों में जो कर दिखाया है कुछ , वो शायद ही किसी ने सोचा था ! कोहली ने पाकिस्तान की खिलाफ जो पारी खेली थी 23 अक्टूबर को, वो क्रिकेट की इतिहास में सबसे रोमांचक पारियों में से एक थी। हारिस रउफ जैसे गेंदबाज़ को 2 छक्के मारना एक अच्छे बैट्समेन के लिए भी मुश्किल था, लेकिन कोहली ने एहम वक़्त में 2 छक्के मारकर मैच को हिला दिया था भारत के पक्ष में ! कोहली ने 18.5 ओवर की गेंद पर जो सीधा चक्का मारा था मेलबोर्न में, उसे ICC ने आज नवाज़ा है ! दरअसल जब से कोहली ने वो छक्का मारा था, तब से फैंस की राय थी की इस शॉट को कोई नाम देना चाहिए क्यूंकि ऐसा शॉट क्रिकेट की किसी किताब में नहीं लिखा है ! और जिस मुश्किल तरीन वक़्त में और जिस तरह के गेंदबाज़ को वो छक्का मारा था विराट ने, उससे तो विराट की सिर्फ तारीफ़ ही की जा सकती है !
अब ICC ने भी कोहली की शॉट की दात दे दी है ! दरअसल ICC ने विराट को उस छक्के को T20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन शॉट करार दे दिया है ! जी हाँ ! यह घोषणा ICC ने 15th नवंबर को की है ! जो क्रिकेट एक्पर्ट्स विराट को टीम से निकालने के लिए उत्सुख हो रहे थे कुछ महीने पहले, ICC का यह अवार्ड उनके मुंह पर किसी तमाचे से काम नहीं है !
India might not have won the #T20WorldCup, but Virat Kohli once again left his mark. 🔥 pic.twitter.com/Y7nONW6JBM
— Wisden India (@WisdenIndia) November 15, 2022
भारतीय क्रिकेट खेमे में ऐसी कयास लगाई जा रही है की कोहली, रोहित शर्मा और आश्विन शायद अगले T20 WC के लिए टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे ! ऐसा लग रहा है की कोहली अपने पुराने फॉर्म की तरफ वापस आ रहे हैं, और उनके सामने शायद यह लक्ष्य होगा की वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों को पार करें ! अगर कोहली ऐसी ही खेलते रहे, तो उन्हें T20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाना नामुमकिन होगा !