दोस्तों जब नई ईयर की बात आती है, तोह हम सभी को बधाईयां देना पसंद होता है , लेकिन आखरी समय पर एक बढ़िया से नई ईयर विश सोचना थोड़ा कठिन काम होता है, वो बी जब आपको किसी के लिए कुछ ख़ास विश तैयार करनी हो. इसलिए हम आपके लाये हैं एकदम नए happy new year wishes in hindi विश साल २०२० के लिए जो आप अलग अलग लोगों को भेज सकते हैं . तोह बिना और वक़्त जाया किये, आपको देते हैं nav varsh ki hardik shubhkamnaye in hindi २०२० के लिए!
Table of Contents
- 1 Happy new year wishes (SMS) 2020 in Hindi
- 2 New year wishes thought in Hindi
- 3 Happy new year wishes for younger sister in Hindi
- 4 Happy new year wishes for elder sister in Hindi
- 5 Happy New year wishes for family in Hindi
- 6 New year messages to family members in Hindi
- 7 New year msg in Hindi for husband
- 8 Happy new year wishes for wife in Hindi
- 9 New year wishes for boss in Hindi
- 10 New year wishes in Hindi font
- 11 Best new year wishes messages in Hindi
- 12 New year ki Badhai
- 13 Hindi new year wishes for Best Friend | न्यू ईयर 2020 की बधाइयां अपने जिगरी दोस्त के लिए
- 14 Romantic new year wishes in Hindi
- 15 New year wishes for bf in Hindi
- 16 Happy new year wish gf in Hindi
- 17 Best new year wishes for lover in Hindi
- 18 Heart Touching new year wishes in Hindi
- 19 New year wishes for teacher in Hindi | न्यू ईयर की शुभ कामनाएं अपने टीचर के लिए
- 20 More new year ki shubhkamnaye wishes messages Hindi me
Happy new year wishes (SMS) 2020 in Hindi
यह नया साल २०२० आपके जीवन में खुशियों के चार चाँद लगा दे. सेहत आपकी भरपूर रहे और आपकी और हमारी दोस्ती यारी सदैव चलती रहे. नया साल मुबारक आपको और आपके परिवार को!
यह नया साल आपको शक्ति प्रदान करे और ज़िन्दगी के उतार चढ़ाव सहने का साहस दे! चलते रहे हैं आप हमेशा गर्म जोशी के साथ, लक्ष्य खुद आये चल के आपके पास! नया साल की बहुत बहुत बधाईयां आपके और आपके परिवार को !
यह नया साल आपके जीवन की दिशा को सही रास्ते पर लाये! आपके सपनो को साकार कारे और आपके अपनों को खुश रखे! ज़िन्दगी की दौड़ में आप खुशिया साथ लेकर चलते रहे, यही है हमारी सच्ची मन की दुआ ! नए साल की शुभकामनाएं आपको !
New year wishes thought in Hindi
यह नया साल और नया दशक आपके ज़िन्दगी में उज्जवलता और सेहेनशीलता लेकर आये ! आपके कार्य की प्रगति दुगुनी हो, और आपके बैंक बैलेंस चौगुनी हो ! नया साल की सच्चे दिल से शुभकामनायें आपको !
आपके जीवन की अस्थिरता को लगाम लगा दे यह नया साल ! आपकी इच्छा शक्ति को प्रबल करे ! आप कर्मठ बने रहे और लोगों में उत्साह जगाते रहे! अ वैरी हैप्पी नई ईयर तो यू!
सफलता भले ही धीरे मिले, लेकिन हार कभी भी अंतिम नहीं होती ! यह नया साल लेकर आया है नया दशक ! प्रकर्ति की इस ऊर्जा को अपने अंदर समां ले , और सफलता के अम्बार लगा दे ! नव वर्ष की बहुत बहुत शुभ कामनाएं !
Happy new year wishes for younger sister in Hindi
बेहेन है तोह घर में रौनक है ! बेहेन है तोह घर में लक्ष्मी है ! यह अटूट बंधन हमारा जन्मों जन्मों तक रहे ऐसी ! नया साल लाये तुम्हारे लिए दुनिभर की ख़ुशी ! नए साल की बहुत बहुत बधाईयां मेरी बहना ! लॉट्स ऑफ़ लव फॉर यू !
इस वर्ष भगवन तुझे ढेर सारी खुशियां, खूबसूरती ओर स्वस्थ्य से लबालब करे ! जीवन में तेरी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो ! मेरा साथ सदैव तेरे साथ है ! हैप्पी न्यू ईयर डिअर सिस्टर !
तेरे बिन मन सुना सुना सा है ! तेरे बिन दिन रुखा रुखा सा है ! वो इंसान ही क्या जिसको एक बेहेन के होने का पता ना है ! मेरी प्यारी बेहेन ! हैप्पी न्यू ईयर तो यू ! लॉट्स ऑफ़ लव !
खुदा का में शुक्र गुज़ार हूँ जिसने मुझे तेरी जैसी बेहेन से नवाज़ा है ! प्यार का असली मतलब तूने मुझे सिखाया है ! ऊपर वाला करे की जन्मों जन्मों में में तेरा भाई रहूं, यही मेरी दिल की कामना है ! नए साल की बहुत बहुत बधाईयां मेरी बहना !
Happy new year wishes for elder sister in Hindi
चलना मुझे तुमने सिखाया ! A B C D बोलना मुझे तुमने सिखाया ! डांट तुम्हारी होती है सच्चे दिल की, इसलिए सफलता को हासिल करना मैंने सिख लिया है ! अपने छोटे भाई की तरफ से नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं ! यह साल ओर नया दशक आपके जीवन में खुशियां को बौछार कर दे !
हेलो माय डिअर सिस्टर ! में नए साल से कामना करता हूँ की आपके सारे रुके हुए काम तीव्र गति से पूरे हो! ईश्वर आपकी सुख समृद्धि में चार चाँद लगा दे ! हैप्पी न्यू ईयर माय डिअर सिस्टर ! लव यू a लोट !
Happy New year wishes for family in Hindi
यह नया साल हमारे पूरे परिवार को अपार खुशियों से लबालब कर दे! तरक्की की राह पर आगे बढ़ते चले जाएँ हम सब ओर आदर, मान ओर साथ हम सबका बने रहे एक दुसरे के प्रति! नव वर्ष की परिवार के सब लोग को बहुत बहुत मुबारक !
पूर्ण महत्वकांशी ओर अभिलाषाओं को पूरा करने का दौर हमेशा चलते रहे ! हम आशावादी हमेशा बने रहे औऱ सबकी खुशियों को साथ लेकर चलते रहे ! प्रेम, मान, सामान , आदर बरक़रार रहे एक दुसरे के लिए ! नए साल की सबको बहुत बहुत मुबारक!
ऊपर वाला हमारे परिवार को बुरी नज़रों से बचाये! धन, लक्ष्य औऱ स्वास्थ्य का आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहे हैं ! परिवार के सभी लोगों को नव वर्ष की बहुत बहुत हार्दिक शुभ कामनाएं !
हमारे परिवार में खुशियों की सौगात लेकर आये यह नया साल ! ज़िन्दगी के उतार चढ़ाव को झेलने की क्षमता दे यह नया साल ! ईश्वर का आशीर्वाद हो हम पर ऐसा, की जिए हम सब हज़ारों साल ! पूरे परिवार को मेरे ओर से नव वर्ष की बहुत बहुत बधाईयां !
New year messages to family members in Hindi
जीवन के उतार चढ़ाव सहने की ताकत यह नया साल हमारे परिवार को दे ! ईश्वर हमको सुख सम्पति, खूबसूरती ओर लक्ष्मी से नवाज़े! एकता हमारी बनी रहे आने वाले जन्मों तक ! नए साल की ढेर सारी शुभकामनायें पूरे परिवार वालों को !
ऊपर वाले की कृपा की छतरी सदैव हम पर रहे ! ज़िन्दगी की सारी अभिलाषाएं हमारी पूर्ण हो ! सफलता हमारे कदम छुए, ओर समाज से हमें गौरव, सामान ओर इज़्ज़त प्राप्त हो! नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं पूरे परिवार वासियों को !
अत्यंत महत्वकांशी हमारी सोच बनी रहे ! जीत के प्रयास की कोशिश हमेशा जारी रहे! खुदा से दुआ है की साहस, जज्बा और आगे बढ़ने की चाह हमेशा बनाये रखे हमारे परिवार पर ! नव वर्ष की बहुत बहुत बधाईयां हमारे पूरे परिवार वालों को !
New year msg in Hindi for husband
मेरी दिल की धड़कन हो तुम, मेरे रूह की सास हो तुम ! यह नया साल हमारे अटूट रिश्ते को और मजबूती से आगे लेकर जाए, ईश्वर से यही कामना है मेरी ! हैप्पी नई ईयर माय पति परमेश्वर !
ज़िन्दगी में सदाबहार लेकर आये हो तुम! यह मौसम रहे खुशनुमा हमारे ज़िन्दगी के सफर का, ऊपर वाले से यही दुआ करते हैं हम ! नए साल आपको अपार धन, लक्ष्य और सफलता की शिखर तक ले जाए ! हैप्पी बर्थडे लवली हस्बैंड
आपकी विनम्र व्यक्तित्व की कायल हूँ में, आपकी मुस्कराहट पर फ़िदा हूँ में ! दिल चाहता है की यह वक़्त ठहर जाए, आपके बाँहों में आकर समा जाऊं में ! नए साल आप सफलता की ऐसी उंचाईओं पर पहुंचे, जिसकी आपने कल्पना भी ना की हो ! हैप्पी नई ईयर माय हस्बैंड ! आये लव यू !
यह नया साल और नया दशक हमारे रिश्ते को और मजबूती दे ! आने वाले कष्ट समय को झेलने की ताकत दे ! बड़ी उम्मीदें हैं मुझे आपसे, की आप सफलता के झंडे गाड़ते चले जाएँ ! आपको नया साल बहुत बहुत मुबारक माय लवली हस्बैंड ! हैप्पी न्यू ईयर !
Happy new year wishes for wife in Hindi
तुम्हारे खूबसूरती का कायल हूँ में ! तुम्हारे व्यक्तित्व पर फ़िदा हूँ में ! यह रूह तड़पे तुम्हारे जिस्म के लिए, तुम्हारे अस्तित्व के बिना अधूरा हूँ में ! यह नया साल ऊपर वाला तुम्हे और ज्यादा खूबसूरती दे, और हमारे सफर को खुशियों से ब्योंछावर कर दे ! माय डिअर वाइफ, नया साल मुबारक तुमको !
जी करता है की तुम्हे अपने जिस्म से लगाकर रखूं, जी करता है की तेरी खूबसूरती को दिन भर निहारता रहूं! यह दिल आशिक़ाना है तेरे प्यार का, मन करता है की सारी खुशियां लाकर तेरे आँचल में समां दूँ ! यह नया साल और नया दशक हमारी खुशियों में चार चाँद लगा दे ! नया साल मुबारक मेरी जान !
सारी बुरी आदतों को त्याग कर देंगे तुम्हारे लिए, जान भी न्योछावर कर देंगे तुम्हारे लिए ! यह जीवन समर्पित है तुम्हारे प्यार को, अपने दुश्मनो को भी गले लगा लेंगे तुम्हारे लिए ! इस नए साल में ऊपर वाला तुम्हे ढेर सारी खुशियां प्रदान करे ! हैप्पी नई ईयर डिअर वाइफ!
New year wishes for boss in Hindi
आपकी काबिलयत औऱ इच्छा शक्ति सरहनायी है ! आपके साथ रहकर सफलता के शिखर पर पहुँचने का मज़ा ही कुछ औऱ ही है ! ईश्वर आपको औऱ आपके परिवार को सदैव अपार धन औऱ समाज में इज़्ज़त से नवाज़े ! नए साल औऱ नए दशक की बहुत बहुत शुभकामनाएं !
मेहनत, लगन औऱ धैर्य मैंने आप ही से सीखा है ! मेरी सफलता का श्रेय काफी हद तक आपको भी जाता है ! में भगवान् से कामना करता हूँ की आपके जैसे लीडर दुनिया के हर कंपनी में हो ! हैप्पी न्यू ईयर बॉस!
आपका जोश औऱ जज़्बा काबिले तारीफ है ! कठोर परिश्रम औऱ विनम्र मिजाब की हस्ती का आप सबसे बेहतरीन उदहारण हैं ! में दुआ करता हूँ की आपके जैसे लोग हर इंसान की ज़िन्दगी को नसीब हो ! हैप्पी न्यू ईयर आपके और परिवार को!
ज़िन्दगी में कुछ कर गुजरने की चाहत मैंने आपसे ली ! आपने मेरी ज़िन्दगी को एक नयी दिशा दी है ! मुझे सफलता की राह पर लाने के लिए में आपका हमेशा आभारी रहूँगा ! आपको न्यू ईयर की बहुत सारी ढेरों शुभ कामनाएं !
***अगर आप बॉस को न्यू ईयर ईमेल भेजना चाहते हैं, तोह लिंक पर क्लिक कीजिये. आपको काफी ईमेल सैम्पल्स उपलध होंगे! ***
New year wishes in Hindi font
किस्मत का ऐसा ताला खोले यह नया साल, चका चौंध हो जाए आपका हर लम्हा इस साल ! नए साल ओर दशक की बहुत बहुत बधाईयां !
ज़िन्दगी का नया साल आपको सफलता के ऐसी शिखर पर ले जाए जिसकी आपने सपनों में भी कल्पना ना की हो ! आपकी मेहनत ओर सफलता रंग लाये ! आपको धन, लक्ष्मी ओर खुशियां चारों तरफ से समां जाए! न्यू ईयर की बहुत बहुत शुभकामनयें !
Best new year wishes messages in Hindi
माता देवी की सुदृढ़ शक्ति आपके ओर परिवार पर बनी रहे ! जोश ओर जज़्बा आपका आसमान छु ले, मंज़िल आपकी तरफ चलती चलिए जाए ! हैप्पी न्यू ईयर आपको ओर आपके परिवार को !
किस्मत के ताले की चाबे लेकर आये यह नया साल, जीवन में रौनक का गुलदस्ता लेकर आये यह नया साल! दुआ करता हूँ ऊपर वाले से आपकी खुशियों में चार चाँद लगा दे यह नया साल ! A वैरी हैप्पी न्यू ईयर तो यू माय डिअर सिस्टर!
दुआ करता हूँ की यह नया साल आपके सामने खुशियों की मैदान लाकर रख दे ! ज़िन्दगी में आप आगे बढ़ते चले जाएँ! आपको नए साल की शुभ कामनाएं प्यारी सिस्टर !
*** क्या आप व्हाट्सप्प, फसेबूक के लिए बढ़िया सा न्यू ईयर स्टेटस ढूंढ रहे हैं ? तोह आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं ! ***
New year ki Badhai
ज़िन्दगी में हार ओर जीत हमेशा चलती रहेगी, लेकिन हार कर जीतने वाले को हो बाज़ीगर कहते हैं! नए साल के पावन पर्व पर आपके ओर आपके परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं!
अप्पकी ज़िन्दगी की तरणनुम इच्छाओं की पूर्ती करे यह नए साल ओर नया दशक ! जोश ओर ईमानदारी के सफर में आप हमेशा चलते रहे! नए साल की ढेरों मुबारक आपको ओर आपके परिवार वालों को !
यह नया साल आपके जीवन में उत्साह का ऐसा जोश भरे की आपको सपनो की मंज़िल अपने आप आसान लगने लगे ! नया साल कोटि कोटि मुबारक !
आपके जीवन के अन्धकार में प्रकाश का उजाला न्योछावर कर दे यह नया साल ! बढ़ते चले जाएँ आप अपने मंज़िल की ओर, यही है हमारी सच्ची दुवाएं आपके लिए ! नव वर्ष की बधाईयां !
Hindi new year wishes for Best Friend | न्यू ईयर 2020 की बधाइयां अपने जिगरी दोस्त के लिए
दोस्तों, क्या आप मानते हैं की आपके सबसे करीबी मित्र के लिए नई ईयर का सन्देश थोड़ा ख़ास होना चाईए ? आखिरखार दोस्ती ऊपर वाले के दैन है ! इसे संजोय रखना हमारा कर्त्तव्य है ! हम आपके लिए लाये हैं एकदम दिल को छू देने वाले happy New year wishes for best friend in Hindi! तोह चलिए शुरू करते हैं !
जग सारा सूना है ! तेरे बिन दिन अधूरा है ! ऊपर वाले के देन, तू मेरा जिगरी यार है ! चलती रहे हमारी यारी की कश्ती, यही मेरी इस साल की दुआ है ! नए साल की बहुत शुभकामनयें मेरे बेस्ट फ्रेंड !
इस नए साल में ईश्वर तेरी सारी अभिलाषाओं को पूर्ण करे ! मंज़िल कोई बड़ी ना हो तेरे लिए , साहस हमेशा आगे ले जाते रहे तुझे ! में नए साल के शुभ अवसर पर तुझे और तेरे परिवार को शुभ कामनाएं देता हूँ !
ज़िन्दगी में जीतने वाले तोः बहुत देखे हैं, पर हार कर जीतने वाले जिगरी दोस्त को ही बाज़ीगर कहते हैं ! यह नया साल तेरी सफलता के कदम चूमे! उन्नति, धन और अच्छी सेहत का तू मालिक बने ! अ वैरी हैप्पी न्यू ईयर तो यू माय बेस्ट फ्रेंड !
हिम्मत, साहस और धैर्य का प्रतीक है तू ! इच्छा शक्ति और जान लगाने में सबसे आगे है तू ! दुआ करता हूँ की साथ बना रहे तेरी और मेरी यारी दोस्ती का, यह ऊपर वाला है समक्ष हमारी एक दूसरी की चाहत का ! नव वर्ष की बहुत बहुत बधाईयां तुझे और तेरे परिवार को!
ऊपर वाले से दुआ करता हूँ की तेरी कठोर परिश्रम रंग लाये इस नए साल में ! जीवन के सफर में तू आगे चलता चला जाए ! हैप्पी नई ईयर माय बेस्ट फ्रेंड !!
इस नए साल में ईष्वर तुझे और कर्मठ बनाएं ! सफलता की परवाह किये बिना तू मेहनत करते जाए ! तेरी इच्छाओं को पूर्ण समापन मिले इस नए दशक में ! नए साल मुबारक मेरे प्यारे दोस्त !
यह नया साल तेरी जीवन में खुशियां ब्योंछवार कर दे ! किस्मत का ऐसा ताला खोले की तेरे दुश्मन भी तेरे नतमस्तक हो जाएँ ! हैप्पी न्यू ईयर माय बेस्ट फ्रेंड ! आपकी उम्र की कोई सीमा ना हो !
Romantic new year wishes in Hindi
यह नव वर्ष तुम्हारे मन में लाये शान्ति, धैर्य एवं स्नेह! ऊपर वाला तुम्हे सही दिशा पर चलने में प्रेरित करे ! हमारा रिश्ते में खुशियों के चार चाँद लगा दे यह नया साल और नया दशक ! नए साल के ढेर सारी मुबारक माय जान !
प्यार के लम्हे एक रूठे हुए दिल के सबसे बड़ी दवा है ! यह दिल करे याद आपको हर पल, यह दिमाग काम न करे आपके सोचे बेगार ! जल्दी से आ जाओ तुम मेरे पास, क्यूंकि यह जिस्म तुम्हारे बगैर रह ना पाए ! नव वर्ष पर ढेर सारी शुभ कामनाएं तुम्हे !
*** ढूंढ रहे हैं Happy New Year wishes for your love in English? Click on the link ***
New year wishes for bf in Hindi
मेरी दिल के धड़कन हो तुम, मेरे दिल का सांस हो तुम! ज़िन्दगी का हर लम्हे पर तुम्हारा नाम है, यह दिल तुम्हारी चाहत का गुलाम है ! हैप्पी न्यू ईयर जान ! लॉट्स ऑफ़ लव तो यू !
हेलो जान !! यह नया साल तुम्हे तुम्हारे लक्ष्य के तरफ औऱ प्रेरित करे! सफलता तुम्हारे कदम चूमे ! नए साल औऱ नए दशक की बहुत बहुत शुभ कामनायें !
तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना है हमारी, ज़िन्दगी में साथ में आगे बढ़ने की इच्छा है हमारी ! जोश, मेहनत औऱ जज्बे को साथ लेकर चलने की आदत है हमें! दुआ करते है की हमारा प्यार आसमान की सांतवें उंचाईयों को पार करे ! नए साल की बहुत बहुत बधाईयां मेरी जान !
Happy new year wish gf in Hindi
ज़िन्दगी में खुशियों की बहार लेकर आयी हो तुम ! मेरे आत्मा विश्वास को सफलता की पटरी पर ले कर आयी हो तुम ! यह नया साल हमारे रिश्ते को औऱ मज़बूत बनाये ! माता हम पर सेहत औऱ स्वास्थ्य का आशीर्वाद बनाये रखे! नए साल की बहुत बहुत बधाईयां मेरी जान !
मेरा प्यार तुझे मुसीबतों से पनाह दे ! मेरा इश्क़ तेरे मन को तारो ताज़ा रखे ! ज़िन्दगी के अस्थिर समय में ईश्वर का साया हम दोनों के रिश्ते पर बना रहे ! नया साल मुबारक मेरी जाने जां! लव यू a लॉट!
यह नया साल तेरी खुशियों में चार चाँद लगा दे ! ऊपर वाले की ऐसा जादू चले की तेरी ज़िन्दगी खुशनुमा हो जाए ! मोहब्बत है तुझसे ऐसी , भगवान् करे की सातों जनम तेरे मेरे दिल को जोड़कर रखे ! नव वर्ष की बहुत बहुत बधाईयां माय जान ! तेरे जैसा कोई नहीं !
Best new year wishes for lover in Hindi
मोहब्बत हमने करी है सिर्फ तुमसे, निभाना उसे हमने तुम पर छोड़ दिया है ! यह दिल तुम्हारे इश्क़ के कायल है, उसे कोमल बनाये रखना हमने तुम पर छोड़ दिया है ! नया साल तुम्हे ज़िन्दगी के अपार खुशियों से लबालब कर दे ! हैप्पी न्यू ईयर तो यू !
ज़िन्दगी की एक ही आरज़ू है की हर पल साथ रहे तुम्हारा ! दरारे रहे दूर हमारे रिश्ते से ओर प्यार हमारा आसमान को भी पार कर जाए ! यह नया साल ओर नया दशक हमारे जीवन में बेइंतहाषा खुशियां लेकर आये ! हैप्पी न्यू ईयर मय जान ! तुस्सी ग्रेट हो !
Heart Touching new year wishes in Hindi
काश आपकी दिल कभी जान पाता की इस टूटे दिल को आपके सहारे की कितनी जरूरत थी ! काश हम अपनी मन की बात आप तक पहुंचा देते ! पुराना साल जा रहा है औऱ नया साल आ रहा है ! भगवन से दुआ करते हैं की आपकी याद हमारे दिल में हमेशा तरोताज़ा रहे | नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं !
ज़िन्दगी में भगवान् का सब कुछ दिया हुआ है ! पर आपसे दिल के जुड़े तार को हम सबसे ज़्यादा कीमती मानते हैं ! यह रिश्ता, प्यार और सद्भावना हमेशा बना रहे आपके और हमारे बीच में ! मेरी तरफ से आपको नव वर्ष की बहुत बहुत बधाईयां!
New year wishes for teacher in Hindi | न्यू ईयर की शुभ कामनाएं अपने टीचर के लिए
हमें यह कभी भूलना नहीं चाईए की हमारी सफलता में हमारे माता पिता के साथ साथ हमारे टीचर, अध्यापक का भी योगदान होता है ! न्यू ईयर एक बहुत सही वक़्त होता है अपने टीचरों को आदरपूर्वक याद करने का ! अगर आप अपने टीचर को नई ईयर की बधाईयां देना चाहते हैं, तोः हम आपके लिए लाये हैं ढेर से मैसेज नई ईयर के लिए ! तोः चलिए उन्हें देखते हैं !
आज सफलता के इस मुकाम पर पहुँचने का बहुत सारा श्रेय आपको जाता है ! मेरी सफलता की नींव रखने की आपके धैर्य को कोटि कोटि धन्यवाद् ! हेलो सर (और मैडम), नव वर्ष की आपको बहुत बहुत शुभ कामनाएं !
मेरे मन में द्रण्ड निश्चय और परिश्रम करने की सफलता के मूल मंत्र आप ही की दें हैं! में ऊपर वाले की शुक्र गुज़र हूँ की मुझे आप जैसा टीचर मिला ! हैप्पी न्यू ईयर तो यू सर जी!
इस नव वर्ष में ईश्वर से दुआ करता हूँ की ऊपर वाला आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि, धन और इज़्ज़त दें ! नव वर्ष की कोटि कोटि शुभ कामनाएं !
यह नया साल बच्चों को आपके जैसे लाखों अध्यापक दें ! आपकी सकारात्मक सोच, कठोर परिश्रम और दूसरों की प्रति सम्मान की आदत का में बेहद कायल हूँ ! यह नया साल आपकी ज़िन्दगी और परिवार में खुशियों की चार चाँद लगा दे !
हेलो मैम! में दुआ करता हूँ की आप १०० साल जीएं और मेरे जैसे १००० विद्यार्थी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहे ! यह नया साल और नया दशक आपको अपार धन, स्वास्थ्य दे और आपकी परिवार की खुशियों में चार चाँद लगा दे !
More new year ki shubhkamnaye wishes messages Hindi me
यह नया साल आपकी किस्मत की बद्लावे की ओर आपको प्रेरित करे ! कर्मठ की राह पर आपको आगे लेते चले जाए! आपके मन को सुद्रण ओर मज़बूत बनाये ! नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनायें !
ज़िन्दगी की पिछली निराशाओं को दफनाकर आप सच्चे मन से अपने सपनों के पीछे जाएँ ! यह नया साल ओर नया दशक आपको अपार धन, ओर समाज में इज़्ज़त दे! अ वैरी हैप्पी न्यू ईयर तो यू ! मे गॉड ब्लेस्स यू !
हर नए साल हमें सिखाता है की हार कभी अंतिम नहीं होती ओर मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती ! कदम बढ़ाते रहे अपने अभिलाषाओं की ओर ओर हम उम्मीद करते हैं की यह नया दशक आपकी भरपूर सफलता प्रदान करेगी !
समापन
तोह दोस्तों, कैसे लगे आपको हमारे मैसेजस न्यू ईयर के लिए खासतौर में हिंदी में ? हम आशा करते हैं की आपको पसंद आये होंगे ! हम समय समय पर ओर भी शानदार मैसेज हिंदी में डालते रहेंगे इस वेबसइट पर ! आपसे विनम्र विनती है की हमारे इस पोस्ट को फेसबुक ओर सोशल मीडिया पर शेयर करे ! हमें अच्छा लगेगा !
*** आपका सच्चे दिल से ध्यानवाद ! और जी हाँ, मेरी ओर से नव वर्ष की ढेरों मुबारक! ***