30 + ज़्यादा मकर संक्रांति सन्देश दोस्तों और परिवार के लिए | Makar Sankranti 2020 wishes in hindi

Makar Sankranti Wishes in Hindi

Image by cocoparisienne from Pixabay 

मकर संक्रांति 2020 शुभकामनायें संदेश Makar Sankranti Wishes in Hindi

दोस्तों, आख़िरकार वो त्यौहार आ ही गया है जिसका हम सब सब्र से इंतज़ार करते हैं नए साल के आते ही | जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं मकर संक्रांति की ! यह पावन पर्व हर साल 14 या 15  जनवरी की तारीक को आता है !

साल का यह दिन बहुत ही प्रचलित है भारत के बहुत सारे शहर में ! एक तोह पतंगबाज़ी का अपना अलग ही मज़ा है और दूसरा कारण है अपने दोस्तों, जिगरियारों और परिवार वालों के साथ एक अच्छा वक़्त बिता पाना!

भले ही सारे लोग संक्रांति और पतंग बाज़ी का लुत्फ़ ना उठा पाएं, लेकिन हर कोई एक दुसरे को Makar Sankranti wishes in hindi  तोह अवश्य ही देता है ! इसलिए हम लाये हैं आपके लिए ढेर सारे मकर संक्रांति विशेस इन हिंदी !  तोह चलिए शुरू करते हैं बिना वक़्त जाया किये!

 

Makar Sankranti Wishes in Hindi

रंग बिरंगी पतंगों का नज़ारा है ही अनोखा, 

तेज़ चलती हवाओं का अहसास है अनूठा! 

जी करता है की आज खुल कर पतंगे काटों आसमान में, 

क्यूंकि वो काटा चिल्लाने का मज़ा ही है कुछ अलग सा !

जीवन की महत्वकांशाओं को ऊपर ले जाए यह पतंगों का त्यौहार,

हमारी सफलता के रास्ते खोल दे यह मकर संक्रांति का त्यौहार!

आसमान को न्योछावर कर देंगे हम रंग बिरंगी पतंगों से,

हमें अपनों के और करीब लाये यह संक्रांति का त्यौहार!

आसमान का खुलापन, चिड़ियों के चेहचाहट कर दे आपका मन तरन्नुम, 

क्यूंकि मकर संक्रांति का हो गया है आगमन! 

पतंग के तरह काट ते जाएँ आप अपने दुश्मनों को जीवन से, 

और उसी पतंग की तरह आपकी सफलता पहुंचे आसमानों और शिखर पे ! 

मकर संक्रांति की बहुत बहुत बधाईयां आपके और परिवार वालों को !

Hindi mein wishes for makar sankranti

मौसम बदलेगा इस संक्रांति को, 

उत्तरयान में प्रवेश करेगा सूरज इस 15 तारीख को, 

ठान लो एक दुसरे की पतंग काटने को, 

क्यूंकि वो काटे चिल्लाने का मौका आ रहा है 15 को

मकर संक्रांति की बधाईयां !

काट देंगे सारी पतंगों की डोर आज,

कर देंगे आसमान का सफाया!

पॉश बड़े और तिल के लडू खाएंगे भर पेट आज,

क्यूंकि आ गया है मकर संक्रांति का जश्न ाए माहौल वाला त्यौहार!

आ गया है मकर संक्रांति का त्यौहार

लाया है खुशियां का बौछार!

गर्म जोशी से भरपूर रहे आपका साल,

लगा दें आप सफलता का अम्बार!

आज मौका है आसमान में अपनी धौंस जमाने का,

आज का दिन है पतंबाज़ी की काबिलियत दिखाने का!

दिखा दो अपने बाजुओं की ताकत पतंग काटने में,

देखें हम भी आज तुम्हारे हुनर का जज़्बा!

मकर संक्रांति की बहुत बहुत शुभ कामनाएं!

Makar Sankranti Wishes for friends in Hindi

Image by OpenClipart-Vectors from Pixabay 

भाग दौड़ चलती रहेगी ज़िन्दगी भर,

बनाएंगे हम अपनी तकदीर कर्मठ बन कर,

पतंग को छूना है आसमान की चादर को,

हमें ज़िन्दगी में बनाना है अपने मुकाम को,

मकर संक्रांति की मुबारक आपको !

*** You might also be interested in Makar Sankranti Wishes in English. You can check that post by clicking on the underlined link ***

धुप की किरणें न्योछावर रहे आसमान पर, 

हवाओं के रुख रहे तेज़ दिन भर!

खूब सारी पतंगों के पेंचे लड़े जोशों से,

आनंद लें इस मकार संक्रांति के पल पल भर !

मकर संक्रांति की बहुत बहुत बधाईयां !

Makar Sankranti Wishes in Hindi 2020 for friends

उठ जाओ बिस्तर से, नाहा लो जल्दी से ,

क्यूंकि आसमान में काटा पीटी हो गयी है शुरू !

एक एक पल खुशियों का जी लो अच्छे से, 

क्यूंकि संक्रांति चली जायेगी २४ घंटे में ! 

हैप्पी संक्रांति सबको!

wishing makar sankranti to family relatives in hindi

Celebration vector created by Starline – www.freepik.com 

पतंगे, तिल और पॉश बड़ों का है यह त्यौहार

अपने से गले लगने का है यह त्यौहार,

कर लो आज अपने दुश्मनो को भी माफ़, 

क्यूंकि नफरतों की डोर काटने का है यह त्यौहार !

मकर संक्रांति मुबारक आपके और आपके परिवार को!

Makar sankranti Sher o shayri in Hindi language

जीवन की मुश्किलों की डोर को काटना सिख लो,

अपनों को दिल के पास रखना सिख लो,

यह त्यौहार लाया है सिर्फ प्यार का अहसास,

आ गया है मकर संक्रांति का त्यौहार !

तेज़ गाने चलाने का दिन आ गया है,

दोस्तों के साथ छत पर पतंग उड़ाने का समय आ गया है

काटना है मुझे आसमान की हर डोर को,

वो काटा चिल्लाने का वक़्त आ गया है!

आपकी आयु पतंग की तरह आसमान को छूती चली जाए, 

आपकी सम्पति दिन और रात चौगुनी होती जाए,

दुआ बनी रहे ईश्वर की आपके परिवार पे,

आप दिन और रात सफलता की शिखर पर चढ़ते चले जाएँ !

मकर संक्रांति की बहुत बहुत बधाईयां !

Hindi mein makar sankranti ke wishes

Food vector created by studiogstock – www.freepik.com

प्रेम और प्रसंग का है यह त्यौहार,

अपनों को साथ लेकर आता है त्यौहार,

कटी पतंगों की डोर खूब लगे हमारे हाथ,

सब मिलकर बनाएं हम मकर संक्रांति का त्यौहार!

महफ़िल जमानी है हमें अपनी यारी की,

पतंग काटनी है हमें पूरे मोहल्ले की,

दोस्तों के साथ यह अवसर फिर मिले न ,

इसलिए मनानी है हमें मकर संक्रांति!

आया है त्यौहार मकर संक्रांति का

इंतेज़्ज़र है हमें पतंगों को काटने का,

एक दूसरे की दोस्ती की डोर हम कभी ना छोड़े,

संक्रांति पर कर दें सफाया पूरे आसमान का !

ठान लिया है हमने ज़िन्दगी में कुछ करने का,

साफ़ कर देंगे हम आसमान में पतंगों का,

पहुंचना है हमें सफलता के शिखर पर,

दोस्तों को साथ लेकर चलने की किया हमने वादा!

मकर संक्रांति आप सबको बहुत बहुत मुबारक!

Makar Sankranti Wishes in Hindi 2020 for best friend

जीवन में हम एक दुसरे की डोर को सहारा देते रहे हैं, 

पतंग की तरह, सफलता की सीढ़ियों पर जोश से चढ़ते रहें! 

सहारा अगर छूट भी जाए तोह भाग कर संभल लें एक दूसरी की ज़िन्दगी को, 

यही सिखाता है हमें मकर संक्रांति का त्यौहार !  हैप्पी संक्रांति मेरे दोस्त !

पतंग और दोस्ती की डोर कभी छूटे ना,

मुश्किलों से हम कभी डरे ना!

दर्द और मुश्किल परिस्थितियों को सहने की क्षमता बड़े हमारी,

आसमान को छू जाए हमारी दोस्ती की ये यारी!

यह डोर हम कभी न छोड़े दोस्ती की, 

यह डोर कभी न टूटे हमारी यारी की, 

पतंग की तरह, छुट्टी दूंगा तुझे तेरी कठिनायों में,

ज़िन्दगी भर यह कश्ती चलती रहे हमारी मित्रता की!

सुबह की सुबह की तेज़ धुप,

लेनी है हमें संक्रांति पे!

आसमान में पतंगों को काट काट कर,

चिल्लाना है हमें ज़ोर शोर से!

वो काटा !!!! मकर संक्रांति की बधाईयां !

मांगी है हमने दुआ आपकी कामयाबी की,

की है आपके साथ समय बिताने की तैयारी!

करते हैं आज आसमान में पतंगों का सफाया,

क्यूंकि आया है आज मकर संक्रांति का त्यौहार!

यह डोर हमारी दोस्ती की कोई काट ना सके,

जीवन की महत्वकांशाओं को हम हमेशा बढ़ाते रहें,

सफलता की चोटियों पर हम हमेशा अपने आप को पाएं,

आसमान की पतंगों का हम सफाया कर दें इस मकर संक्रांति पे !

सफर तय किया है हमने यह दोस्ती का,

पतंगे साफ़ करना है पूरे आसमान का!

यह संक्रांत लायी है खुशियों की बौछार,

जष्न मनांएगे हम दोनों मिल कर आज !

Makar Sankranti wishes 2020 for family and relatives in Hindi

आज है मौका साथ मिलने का,

पतंगे उड़ानी है हमें 1000 से ज़्यादा!

आपसी प्यार सदैव बना रहे हमारा,

यह मकर संक्रांति लाये हमारी ज़िन्दगी में तरन्नुम की बौछार!

उत्तरायण में प्रवेश करेगा आज हमारा सूरज,

ठण्ड को टाटा टाटा बोलेगा आज यह सूरज!

टिल के लड्डू, पॉश बड़ों को खाना है आज पेट भर के,

आसमान को रंग बिरंगी पतंगों से लबालब करना है आज मकर संक्रांति पे!

रंग बिरंगी महफिलों का है यह त्यौहार,

अपनों से घुल मिल जाने का है यह त्यौहार!

हवाएं और तेज़ धुप का आनंद लाया है त्यौहार

आओ जम कर मनाये मकर संक्रांति का यह त्यौहार!

यह मकर संक्रांति आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि और शांति दें ! पतंगों की तरह आपकी सफलताएं आसमान को छूती चले जाए !  और परिवार की डोर को आप हमेशा पकडे रहें ! मकर संक्रांति की बधाईयां !

गुड़, लड्डू और पॉश बड़े हमें खाने है बड़े चाव से,

आसमान की पतंगे काटनी है अपनी डोर से,

साल में आता है एक दिन यह अवसर,

मकर संक्रांती बनाएंगे हम बड़े धूम धाम से!

आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर, आप अपने परिवार के साथ अमूल्य समय व्यतीत करें ! आसमान में पतंगों की भरमार लगा दें ! काटे आपकी कोई पतंग, तोह आप उसकी दो पतंग और कांटे ! चिल्लाएं बे झिझक और आनंद लें एक एक पल के | मकर संक्रांति मुबारक आपके और आपके परिवार को !

हवाओं के रुख रहे जोरदार,

धुप की किरणें हो दमदार!

छुए पतंग हमारी आसमानों को,

ख़तम न होये यह मकर संक्रांति का त्यौहार !

आओ मिलकर बनाएं हम यह पतंगों का त्योहार,

आपसी मतभेद बुलाकर ज़िंदादिल रहे हमारे दिलों की तार!

जीवन के संघर्ष में हमारा साथ रहे एक दूसरे के लिए,

यही उम्मीद लाया है यह मकर संक्रांति के त्यौहार!

पतंगों का कुंभ मेला होगा आज,

वो काटा चिल्लाने का दौर पूरे दिन चलेगा आज!

खाने पीने का पल भर आनंद लें आप,

क्यूंकि मकर संक्रांति का त्यौहार आया है आज!

समापन

में उम्मीद करता हूँ की मकर संक्रांति के लिए लिखे गए यह विशेष आपको पसंद आयी होगी ! समय समय पर में इसमें और विशेष जोड़ता रहूँगा! अगले बार की मकर संक्रांति तक नमस्कार !

Author Info

TyohaarUtsav

At TyoHaar Utsav, I love to jot down messages for various occasions, festivals, and situations which helps the people to use them without having to come up with their own time - consuming words.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Content

ICC ने विराट कोहली को दिया एक नायाब सम्मान

विराट कोहली ने चंद हफ़्तों में जो कर दिखाया है कुछ , वो शायद ही किसी ने सोचा था ! कोहली ने पाकिस्तान की खिलाफ जो पारी खेली थी 23 अक्टूबर को, वो क्रिकेट की इतिहास में सबसे रोमांचक पारियों में से एक थी। हारिस रउफ जैसे गेंदबाज़ को 2 छक्के मारना एक अच्छे बैट्समेन […]

शोएब अख्तर ने फिर पर्दा डाला पाकिस्तान की हार की असली वजह पे

पाकिस्तान की पूर्व तेज़ तरीन बॉलर शोएब अख्तर मशहूर हैं अपनी बेबाक टिपणी के लिए ! आपको याद होगा जब पाकिस्तान ज़िम्बाब्वे से हरा था ग्रुप स्टेज मैच में, तब यह लग रहा था की शायद अब उनका सफर ख़तम हो चूका है इस वर्ल्ड को में, उस समय अख्तर ने यह बेबाकी से कहा […]