Table of Contents
Happy New Year ke Status hindi mein
दोस्तों, हिंदी भाषा का अपना अलग ही अंदाज़ है। इसमें की गयी तारीफ और प्रवचन हमेशा हमारे दिल को छूते हैं । इसलिए हम आप सबके लिए लाये हैं, नए साल 2020 के व्हाट्सप्प स्टेटस, वो भी हिंदी में। तोह चलिए, बिना वक़्त जाया किये, आपको देते हैं एकदम ताज़ा, और खूबसूरत व्हाट्सप्प स्टेटस सिर्फ हिंदी में on TyohaarUtsav.com
सफलता कभी पक्की नहीं होती और हार कभी अंतिम नहीं होती ! मेहनत, लगन और साहस से किया गया कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता । इस नए साल के पावन पर्व पर में सबकी सफलता, सेहत और लक्ष्मी की उन्नति की सच्चे दिल से कामना करता हूँ। नया साल २०२० आपको बहुत बहुत मुबारक!
नया साल इस बार ले कर आये ढेर सारी खुशियां, सेहत, धन और लक्ष्मी। आपकी सुख शांति की मनोकामना पूर्ण हो और ऊपर वाला आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण करें। इस दशक के शुरारती साल २०२० की बहुत बहुत शुभकामनयें!
नया दशक लेकर आया है नया उत्साह, नयी उमंग और नया जोश। हम सब पर लक्ष्मी माता का आशीर्वाद बना रहे और हम सफलता की नयी ऊंचाइयों की शिखा पर पहुंचे। मेरे परिवार वाले और दोस्तों सभी को मेरे तरफ से नए साल २०२० की हार्दिक शुभकामनाए!
नया साल आखिरकार आ ही गया और अब हम अब एक नए दशक में प्रवेश करने जा रहे हैं। हम तरक्की, उन्नति की नयी बुलंदी पर पहुंचे और ऊपर वाला आपकी इच्छा से ज़्यादा शक्ति दे, सुख सम्पति दे। मेँ, नए साल २०२० के शुभ अवसर पर आप सभी को बधायाँ देता हूँ।
समय आ गया है की हम अपने सपनो के पीछे तीव्र गति से भागें और उन्हें पूरा करे । नया साल एक नया दशक लेकर आ रहा है । इसकी ऊर्जा, शक्ति हम सभी पर प्रकाशित रहे सदैव। आप सभी को २०२० नए साल और नए दशक की बहुत बहुत शुभ कामनाएं।
नवर्ष के पावन पर्व पर ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे. यह नया साल लेकर आया है अपने साथ नया दशक. सफलता, लक्ष्य और ज़िन्दगी के सारे अभिलाषाएं चूमे आपके कदम इस नए साल में. यही हमारी कामना है
इस नए साल के जोश को समा लो अपने अंदर! नया दशक लेकर आया है भरपूर साहस! द्रण्ड निश्चय और साहस का प्रतीक है यह नया दशक ! सफलता के ऐसे शिखर पर आप पहुंचे जिसे देख कर लोग आपकी वाह वाही की तार बांधह दें | नवर्ष २०२० के ढेरों शुभ कामनाएं!
भुला दे पिछले सालों की गलतियां ! करें अपने दिल को माफ़ क्यूंकि नया साल लेकर आया है भरपूर उत्साह अपने साथ ! यह नया साल आपके लिए सफलता चरणों में ब्यौछावर कर दे, ऐसी है हमारी आशा ! नवर्ष की बहुत बहुत बधाईयां!
क़ुदरक का है यह नियम ! जो आता है वो चला जाता है ! हार से निराश न हुए , क्यूंकि सफलता शायद सिर्फ कुछ ही कदम दूर हो | और अगर आप पहले ही सफल हैं, तोह और ऊँची सफलता की कोशिश करें! क्यूंकि प्रकर्ति की नियम है की चलते चले जाना है ! नववर्ष २०२० की बहुत बहुत बधाइयां !
अत्यंत मेह्वात्कांशी और अटूट द्रण्डनिष्चय की बौछार करे यह नया साल और नया दशक! याद रखें की मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती और हार कभी अंतिम नहीं होती ! जीवन का उसूल है की चलते रहे | नव वर्ष २०२० की ढेरों शुभ कामनाएं !
Status Happy New Year Hindi
दोस्तों अगर आप ढूंढ रहे हैं एक बढ़िया वेबसाइट जहाँ पर आप नव वर्ष की स्टेटस मैसेज ले सकते हैं , तह आप एकदम सही जगह पर आएं हैं ! हिंदी में शुभकामनाएं देने के एक अलग ही अंदाज़ है और इसलिए हम आप के लिए ले कर आये हैं एकदम नए और पढ़ने में आकर्षित Status Happy New Year हिंदी . तोह चलिए बिना और वक़्त जाया किये आपको देते हैं हैप्पी नई ईयर २०२० के हिंदी स्टेटस
अत्यंत उत्साह और जोश के साथ यह नव वर्ष आगया है एक नए दशक के साथ ! ईश्वर आपको सुख समृद्धि दे और आपके सुख दुःख में आपका साथ दे ! नव वर्ष के ढेरो शुभ कामनाएं!
धन और लक्ष्मी आपको संरक्षित कर ले ! ऊपर वाला आपको अपार खुशियां दे ! मेहनत आपकी रंग लाएगी पक्का इस नए साल क्यूंकि साथ में आ रहा है एक नया दशक भी ! लगें रहे अपने कर्म में ! सफलता आपकी सुनिश्चित है ! नववर्ष की कोटि कोटि प्रणाम आपको और आपके परिवार को !
यह नया साल पूर्ण करें आपकी साड़ी अभिलाषाएं ! धन, लक्ष्मी और सेहत से आपको भरपूर आशीर्वाद दे ऊपर वाला ! चलते चलें आप अपनी मंज़िल पर क्यूंकि , सफलता आपका इंतज़ार कर रही है ! नव वर्ष पर ढेर सारी खुशियां आपको और आपके परिवार को !
ये नया साल आपकी ज़िन्दगी की बेतहा खुशियों को पूर्ण करे | उमंग, जज़बा और कुछ कर गुजरने का चाहा को आग लगाए | ताकत इतनी दे आपको की मंज़िले खुद ब खुद आपके सामने छोटी पड़ जाएँ ! यह नया साल और नए दशक की ढेर सारी बधाइयां!
पिछले सालों की गलतीसे ऊपर उठें ! नए साल की ताकत को स्वीकार करें ! ईश्वर की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे , यही है हमारी दिल की तमन्ना | नव वर्ष के पावन पर्व पर आपको और आपके परिवार वालों वो ढेर सारी बधाईयां!
माँ बाप का आशीर्वाद, दोसतों का सहारा आपके ज़िन्दगी के सफरनामे में हमेशा साथ बनाये रखें | यह नव वर्ष आपकी खुशिओं में चार चाँद लगा दे | दुआ हमारी ऐसी की आप तररकी की राह पर चलते चलें जाएँ, भले ही हमारी याद आपको कभी न आये ! नव वर्ष के पावन पर्व पर आपको बहुत बहुत शुभ कामनाएं !
संघर्ष आपके मेहनत के समक्ष टिक ना पाए ! महत्वकांशा और इच्छा आपकी प्रबल होती चली जाए ! दुआ करते हैं हम की सफलता की राह आपकी आसान होती चाली जाए ! नव वर्ष की आपको और आपके परिवारवालों को ढेर सारी शुभकामनाएं!
यह नया साल आपकी ज़िन्दगी को खुशियों, लक्ष्मी और सेहत से लबालब कर दे | प्रभु की ताकत और आशीर्वाद आप पर सदैव बने रहे | मेरी और मेरी परिवार वालों की तरफ से नव वर्ष की ढेरों शुभ काम नायें!
साहस और जज़्बा कभी व्यर्थ नहीं जाता | सच्चे मन से की गयी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती | नए साल का जोश आपको मुश्किल दौर से निकाल कर रखे और सफलता की राह की तरफ प्रेरित करे | मेरी और सब परिवार की और से बहुत बहुत शुभ कामनायें !