एक बेटे और बहु का बहुत बड़ा योगदान होता है अपने बूढ़े माँ बांप की सेवा में! किस्मत वाले होते हैं वो माँ बांप जिनका बेटा और बहु उनको भगवन की तरह प्यार करते हैं ! और उसी तरह से, हर माँ बांप अपने बेटे और बहु को प्यार करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते तहे दिल से!
इसी लिए हम लाये आपके लिए यह पोस्ट! अगर आप ढूंढ रहे हैं Hindi Anniversary Wishes for Son and Daughter in Law तोह आप बिलकुल ठीक जगह पर आये हैं! इस पोस्ट पर आपको GIFs, Images और quotes bhi milenge!
Table of Contents
Hindi Anniversary Wishes, poems for Son and Daughter in Law with GIFS and Images
लेकर आये हो खुशियां का अम्बार तुम हमारे घर में,
प्यार और इज़्ज़त दी है तुमने हमें बौछारों में!
दुआ है मेरी ईश्वर से की तुम जैसा बेटा और बहु मिले अगले जनम में,
क्यूंकि आदर्शवादी पुत्र और बहु की मिसाल हो तुम इस दुनिया में!
Happy marriage anniversary to my handsome Son and beautiful Daughter in Law
आज का दिन बहुत ही ख़ास है मेरे बच्चों! मैंने ऊपर वाले से दुआ मांगी थी एक बहुत अच्छे जोड़े की , और अगर में सच कहूं तोह उसने मुझे मेरी उम्मीद से ज़्यादा ही दिया! मुझे गर्व तुम दोनों पर! ऐसे ही आगे चलते रहना ज़िन्दगी में बच्चों!
शादी की सालगिरह की बधाईयां,
दुनिया की हर खुशियां मिले तुम दोनों को,
सफलता का अम्बार छू लो मेरे बच्चों!
ज़िन्दगी के बड़े से बड़े उतार चढ़ाव से पार पाते जाओगे तुम दोनों,
क्यूंकि निडरता से लबालब हो तुम दोनों!
Happy wedding anniversary wishes to sweetest son and cutest daughter in law!
बेटा हमारा हीरा है हीरा, जिसको हमारी बहु ने तराशा है!
बहु हमारी कम नहीं किसी परी से, क्यूंकि बेटा है हमारा किस्मत वाला!!
प्यार और मोहब्बत बने रहे तुम्हारे बीच हमेशा मुश्किलों की पड़ाव में,
क्यूंकि ऐसा जोड़ा सदियों में एक बार आता है !
एक दूसरे की कमी-खामियों को दर किनार करें,
अपने प्यार और मोहब्बत से मुश्किलों का समाधान करें!
वो ज़िन्दगी भी क्या जिसमें कांटे और उतार चढ़ाव न हो,
आगे बढ़ते रहने के लिए अपने संघर्ष सहने की शक्ति को बढ़ाते रहे!
Funny मज़ाकिया Anniversary messages for Son and Daughter in Law
आप दोनों के दिल के तार हमेशा जुड़े रहे,
नेक और सच्चाई के रास्ते पर आप हमेशा चलते रहे!
जब गुस्सा हों, तोह एक दुसरे का सर फोड़ने में हिचकिचाना मत,
जब गुस्सा हों, तोह एक दुसरे का सर फोड़ने में हिचकिचाना मत,
ताकि प्यार और मोहब्बत सदियों तक आपके बीच में रहे!
Happy Anniversary Wishes आप दोनों को
जीवन में कभी सोचा न था की बेटा इतनी धन, दौलत इज़्ज़त कमाएगा,
शायद ही कभी सोचा था की इतनी खूबसूरत लक्ष्मी को हमारे घर ले आएगा!
ये परमात्मा की कृपा है जिसके ऐसा घर ऐसा सुपुत्र आया,
लेकिन बहुत ज़्यादा योगदान है मेरा जिसकी वजह से यह बेटा दुनिया में आया!
Happy Wedding Anniversary मेरे बच्चों!
तुम दोनों की इश्क़ की झलक दिल को तरोताज़ा कर देती है,
तुम्हारी माँ अभी भी मुझपर फ़िदा रहती है!
जिस घर में बहु और बेटे से इतनी रौनक हो,
तोह बुढ़ापा भी सिर्फ दस्तक देकर भाग जाती है!
जुग जुग जियों मेरे बच्चों! Happy Anniversary aap dono ko
समापन
हम आशा करते हैं, की आपको हमारे anniversary messages, GIFs aur images for son and daughter in law पसंद आये होंगे! हम समय समय पर और ऐसे wishes और लाते रहेंगे! अगली बार तक के लिए, नमस्कार!